200+ बेस्ट गुड़ नाईट शायरी | Good Night Shayari In Hindi

Good Night Shayari In Hindi
Good Night Shayari In Hindi

उनकी हर रत होगी सुकून भरी जब आप कहेगे Good Night Shayari In Hindi, शायरी जो जब भी दिल से कहि जाएगी, सुने वाले का दिल ख़ुशी और प्यार से भर उठेगा। अगर यही बात रत को कहि जाये तो आपके करीबी को सुकून भरी नींद आना तो तय रहा।

नमस्कार दोस्तो !! कैसे आप सब लोग ? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पे। हर कोई चाहता है जैसे उसके दिन की शुरवात खूबसूरत Motivational Quotes से हो समाप्त भी एक सुन्दर Good Night Shayari In Hindi से ही हो। इसी का ख्याल रखते हुए हम्म आज लेकर आये है गुड नाईट शायरी के बारे में लेख जो आपके पुरे दिन की थकान खत्म कर देगा। और आपके और ये शरई पढ़ने वाले आपके करीबी लोगो के चेहरे पर हसि लाएगा।

हम इस लेख में आपके लिए बहुत सारे Good Night Shayari , Good Night Shayari Message , Good Night Love Message, Good nIght Shayari Dost आदि लाये है। और ये सभी मैसेज आप Whatsapp Status पे भी अपडेट कर सकते हो। उसी के साथ आपके प्यारे दोस्तोको और करीबियों को भेज भी सकते हो। उनको भी ये लेख शेयर जरूर करे।


    Good Night Shayari In Hindi

    इस फैट फोरवोर्ड जिंदगी में किसी के पास टाइम नहीं है , अगर ऐसे में आपन किसीको प्यारा सा एक गुड़ नाईट का मैसेज भेज देते है तो आपके और उनके रिश्ते और भी गहरे हो जायेंगे क्योकि लोग जानते है कोई भी ऐसेही किसी के लिए टाइम नहीं निकालता सिर्फ करीबी और ख़ास लोगो के लिए ही केवल लोग अपना कीमती टाइम उनके लिए निकलते है। चलिए देखते है कुछ सुन्दर Good Night Shayari In Hindi !!!!

    उजालो ने मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
    तलाश उसकी रखो जो अंधेरो में भी साथ दे!

    रात का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से होता है,
    क्योंकि सपनों में हमारा इंतज़ार कोई बड़ी बेसब्री से कर रहा होता है!

    फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो,
    किस्मत से मिली है ये जिंदगी खुद भी हंसों
    और औरो को भी हँसाते रहो!

    सितारों में अगर नूर न होता, तन्हा दिल मजबूर न होता,
    हम आपको गुड नाईट कहने जरुर आते,
    अगर आप का घर दूर न होता!

    तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
    अब रहने देना ख़्वाबों में मिल जाउंगा रात में!

    देखो फिर सुहानी रात आ गई,
    गुड नाईट कहने की घडी आ गई,
    हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
    चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई!

    हमें दूरियाँ की कुछ ऐसी आदत लगी है,
    कोई पास आए तो डर सा लगता है!

    जिंदगी में उस इंसान का दिल कभी मत तोड़ना,
    जो आप पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है!

    हर सर झुकाने वाला कमजोर नहीं होता,
    जिन्हें आपकी कद्र होती है वो झुक जाते है!

    तुम सो जाओ अपनी दुनिया में आराम से,
    मेरा अभी इस रात से कुछ हिसाब बाकी है!

    मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,
    जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफ़रत हो जायेगी!

    प्यार वो हम को बेपनाह कर गए,
    इस जिंदगी में हम को तन्हा कर गए,
    चाहत थी उनके इश्क में फनाह होने की,
    पर वो लौट कर आने को भी मना कर गए!

    जो भी आता है एक नई चोट देकर चला जाता है,
    माना मजबूर हूँ मै लेकिन पत्थर तो नहीं!

    साथ छोड़ने वालों को सिर्फ बहना चाहिए,
    जो निभाना चाहते है वो मौत की दहलीज
    तक साथ नहीं छोड़ते!

    उजालो ने मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
    तलाश उसकी रखो जो अंधेरो में भी साथ दे!

    Love Good Night Shayari in Hindi

    Good Night Shayari In Hindi
    Good Night Shayari In Hindi

    मै बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
    भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना!

    किसी को चाहो तो इस अंदाज से चाहो की वो तुम्हे
    मिले या ना मिले मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ!

    जादू है उसकी हर बात में, याद बहुत आती है दिन और रात में
    कल जब मैंने देखा था सपना तो मेरे हाथ था उसके हाथ में!

    शाम के बाद देखो रात आई, चाँद तारों की
    बारात लाइ, हमें आपकी याद आई!

    खाओ कसम रात को सपनों में आओगे,
    दिन में तो बहुत रुलाते हो तुम, मगर सपनों में गले लगाओगे!

    आज का चाँद बिलकुल आप जैसा है
    निकला है वही खुबसूरती वही नूर वही गुरुर और
    वही आपकी तरह हमेशा दूर!

    रात काफी हो चुकी है अब चिराग बुझा दीजिए,
    एक हसीन ख़्वाब राह देखता है आपकी
    बस अब पलकों को परदे में गिरा दीजिए!

    फूलों की महक को चुराया नहीं जाता,
    चाँद की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
    कितने भी दूर रहो ऐ दोस्त तुम
    दोस्ती में दोस्त को भुलाया नहीं जाता!

    काश की तू चाँद और मै सितारा होता,
    आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
    लोग तुम्हे दूर से देखते, नजदीक से देखने का हक़ बस हमारा होता!

    रात को रात का तोहफा नहीं देते,
    फुल को फुल का तोहफा नहीं देते,
    देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
    लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते!

    रात को जब चाँद सितारे चमकते है,
    हम हरदम आपकी याद में तडपते है,
    आप तो चले जाते है छोड़कर हमें,
    रात भर आपसे मिलने को तरसते है!

    मिलने आयेंगे हम आपसे ख़्वाबों में
    ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
    अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का,
    ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए!

    हंसते दिलों में गम भी है, मुस्कुराती आँखें नम भी है,
    दुआ करते है आपकी हंसी कभी कम ना हो,
    क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी है!

    चांदनी बिखर गयी है तुम्हारी चाहत में
    बस रातों का इन्तजार अभी बाकी है
    मेरे ख्बोंवा में आकर फिर से मुस्कुरा दो
    हो जाने दो अभी जो प्यार बाकी है।

    मेरे दिल का ख्याल वो रखने लगे हैं
    अपने लवों पर सवाल वो रखने लगे
    आने लगे हैं रोज मेरे ख्वावों में
    दिल के किताब में वो गुलाब रखने लगे हैं

    खामोश रात में चाँद-तारे मुस्करा रहे हैं
    दिल के आँगन में जुगनू टिम-टिमा रहे हैं
    मेरे दिल  के दरवाजे पर कुछ हलचल हुई है
    लगता है  कि आप मेरे ख्वावों में आ रहे हैं।

    तुम्हारी ही चाहत में ये दिन गुजरा है
    तुम्हारे चाहत की रात अभी बाकी है
    तुम्हारी नजरों से बस ये नजरें  मिली हैं
    चान्दिनी रात की मुलाकात अभी बाकी है ।।

    dosti Good Night Shayari in hindi

    चाँद ने चाँदनी को याद किया, रोशनी ने सितारों को याद किया,
    हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा,
    तो हमने अपने सबसे प्यारे दोस्त को याद किया!

    निकलते है आंसू जब मुलाक़ात नहीं होती,
    तडपता है दिल जब बात नहीं होती,
    आप याद ना आये ऐसी कोई सुबह नहीं है,
    हम आपको भूल जाए ऐसी कोई रात नहीं होती!

    रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या ख़ुशी मे साथ दे,
    रिश्ता वो है जो अपनेपन का साथ दे!

    हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो, तेरे साथ हर दिन हर रात हो, मैं चलूं तेरा साया बनकर मेरे भाई बस तेरा साथ हो

    अच्छी नींद के साथ सोना और
    नई उम्मीद के साथ जगना. आपका
    आने वाला कल आज से बेहतर हो.
    आप हर पल मुस्कुराते रहें…

    मैं हर पल सिर्फ तुम्हें महसूस करूँ, मैं हर दिन और रात तुम्हारे साथ रहूँ, मैं तुम्हारी परछाई बनकर चलूँ, मेरे भाई, मैं सिर्फ तुम्हारे साथ रहूँ।

    हे चाँद मेरे दोस्त,
    सितारों की एक उपहार देने वाली पार्टी,
    अपने सपनों को दे दो और उन्हें छिपा दो,
    इस रात अंधेरे को रोशन करो,
    उसके बाद एक खूबसूरत सुबह दो।

    ऐ चांद मेरे दोस्त को एक
    तोहफा देना तारों की महफिल
    के सपने दे देना छुपा देना तुम
    अंधेरों को रोशनी से इस रात
    के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना .

    ऐ चांद, मेरे दोस्तों को मीठी सी नींद सुला देना और जो रिप्लाई न दे, उसे पलंग से गिरा देना

    ऐ चांद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, तारों की महफ़िल के सपने दे देना, छुपा देना तुम अंधेरों को रोशनी से, इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना

    नन्हे से दिल में अरमान कई रखना, दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना, अच्छे नहीं लगते जब होते हो उदास, इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना

    Good Night Shayari in hindi for girlfriend

    होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
    शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
    इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
    शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।

    सी हसीं आज बहारों की रात है,
    एक चाँद आसमा पे है एक मेरे पास है,
    देनेवाले ने कोई कमी न की
    किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात है

    किसी हसीन से सपनो में खोने लगे हो
    रफ्ता रफ्ता किसी और के होने लगे हो
    इन्तजार में हम अभी तक जाग रहे हैं
    तुम हो कि चैन से सोने लगे हो

    एक चाँद मेरे खावों का महल हो गया है
    सूनी रातों का कोई गजल हो गया है
    मुझसे मिलकर अभीतक मुस्करा रहा है
    लगता है खिल कर कोई कँवल हो गया है

    चमकती चांदनी में हसीन लगने लगी हो
    मुझसे मिलके और भी कमसिन लगने लगी हो से
    देखकर लगता है तुम्हारी आँखों के सुअन को
    मेरी चाहत में सारी-सारी रात जगने लगी हो ।।

    चांदनी यूं मुस्करा के बुलाती हैं मुझे
    तेरी ही कहानियाँ सुनाती है मुझे
    हर रात तेरे लवों को छू कर
    सबनम की बूंदे छु जाती है मुझे ।।

    रात की कहानी अपने लवों से कह नहीं सकता
    तुम्हारी तारीफ़ के बिना मै भी रह नहीं सकता
    सुबह गुजर गयी है फिर शाम होने के लिए
    यें भंवरा अब फूल से दूरी सह नही सकता ।।

    खामोश रात में चाँद-तारे मुस्करा रहे हैं
    दिल के आँगन में जुगनू टिम-टिमा रहे हैं
    मेरे दिल  के दरवाजे पर कुछ हलचल हुई है
    लगता है  कि आप मेरे ख्वावों में आ रहे हैं।

    बिखर गयी है आज चांदनी तेरे आने से
    चाँद भी सरमा गया तेरे मुस्कुराने से
    आ बैठ मेरे मेरे पहलू में दीदार करलूं
    रात भर कोई बात करनी है दीवाने से ।।

    मेरे दिल का ख्याल वो रखने लगे हैं
    अपने लवों पर सवाल वो रखने लगे
    आने लगे हैं रोज मेरे ख्वावों में
    दिल के किताब में वो गुलाब रखने लगे हैं

    क्या नींद क्या ख़्वाब, आँखे बंद करूँ तो तेरा चेहरा,
    आँखे खोलूं तो तेरा ख़याल!

    रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,

    चांद क्या निकला सूरज को भूल गये,

    माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,

    तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये।

    तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें

    तन्हाई का ग़म कैसे सहेंगी ये रातें,

    बहुत लम्बी है घड़ियां इंतज़ार की

    करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें।

    उजालो ने मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
    तलाश उसकी रखो जो अंधेरो में भी साथ दे!

    यादों को तेरी हम प्यार करते है,

    सात जनम भी तुम पर निसार करते है

    फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना प्रिय

    तुम्हारे गुड नाईट MSG का इंतेज़ार करते हैं।

    मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,

    हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,

    हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,

    मेरा मेसेज आने से लगता है पास तू मेरे होती है।

    अपना हमसफर बना ले मुझे,

    तेरा ही साया हूं अपना ले मुझे,

    ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा

    तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे।

    सितारों से भरी इस रात में,

    जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,

    इतनी हसीन हो आने वाली सुबह कि

    मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद

    पूरी हो जाये। गुड नाईट प्रिय।

    चांद सितारे सब तुम्हारे लिए

    सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए

    भूल न जाना तुम हमे इसलिए

    शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए।

    dard bhari good night shayari in hindi | दर्द भरी गुड़ नाईट शायरी

    ये आंखें लाखों चेहरे देखते हैं दिनभर,

    फिर भी रात को आंसू एक चेहरे के लिए बहता है,,

    दर्द भरी राते इस तरह सितम ढहा रही है

    मैं पूरी रात रोता हु ओर उन्हें

    चेन की निन्दे आ रही हैं !!

    तुम्हारी नींदों में आना हमारी किस्मत में कहां है

    तुम्हारी नींदे चुराना हमारे बस में कहां है

    आजाती हैं तुम्हारी याद तो रो लेते हैं

    दर्द भरी गुड नाइट के अलावा

    हमारी किस्मत में ओर क्या है!!

    हर दु:ख भरी रात बस यही है आश,

    किसी दिन तो आए वो,

    जिससे हो हमें खुशियों का एहसास,,

    फर्क बस इतना सा है तुम्हारी और हमारी रातों में

    हम तुम्हारी याद में रोकर सोते हैं

    तुम गैरों को गुड नाईट बोल कर खुशी से सोती हो,

    आती है खुशियों भरी रातें सिर्फ तुम्हारे लिए

    हमारे लिए तो बस दर्द भरी रातें आती है

    तुम तो सोती हो गैरों को याद करके

    हमारे तो सपनों में भी तुम्हारी यादें आती है!!

    तुम्हारे एसएमएस के इंतजार में सारा वक्त गुजार दिया

    क्या तुम्हें आज भी मेरी याद नहीं आई

    जो गैरों को गुड नाइट बोल कर सुला दिया!!

    ये मीठे सपने तुम्हें मुबारक हो हमारी किस्मत में तो जगना लिखा है,

    तुम सोती हो उन गैरो को गुड नाइट कह कर

    जिन्होंने मेरी खुशियां छीन कर अपना बना लिया है,,

    रात की तन्हाइयों में बहुत रोते हैं हम,

    होस अपना खो देते हैं हम,

    आपने तो हमको भुला ही दिया

    पर आज भी आपको याद करके सोते हैं हम,

    तुम्हारी हर रात की शुरूआत मीठे सपने से हो

    सपनों में महबूब से मुलाकात हो,

    हमारी तो हो जाती हैं आंसुओं से गुड नाइट

    तुम्हारी गुड नाइट महबूब की यादों से हो,,

    हम अपने को दिल से कभी जुदा नहीं करते।
    और मेरी आदत है बेवफा नहीं करते।
    तुम्हारी तो आदत है भुलाकर अकेले सोने की।
    मगर हम इतने पागल है
    तुम्हें याद किए बिना सो नहीं सकते।
    शुभ रात्रि मेरी जान।

    कहने को तो मेरी जान तुम मुझसे बहुत दूर हो।
    फिर भी तेरे नाम से मेरी जिंदगी में रौशनी है।
    शुभ रात्रि मेरी स्वीटहार्ट मेरी जान।

    तुम मुझसे इतनी दूर हो।
    मेरी जान मेरे पास आओ न।
    दिल करता है तुम्हें गले से लगा कर।
    तेरी बाहों में लिपट के सो जाऊं।
    स्वीट ड्रीम गुड नाइट।

    अरे मेरी जान खुशियों की दुकान होती।
    तेरी ख्वाब मेरी सांसो मैं बस्ती।
    सारा जहाँ खरीद के रख देता मैं।
    बस तुम्हारी हाँ होती मेरी जान।

    मेरी जान अपने सपनों में मुझे कभी बुलाया करो।
    मेरे सपनों में भी तो कभी आ जाया करो।
    तेरी ख्वाबों को मैं पलकों पे सजा के रखूँ?
    बस तुम सोने से पहले मुझे बुलाया तो करो।
    मेरी लवली डार्लिंग गुड नाइट।

    रातों की ठंडी हवा काफी सुकून देती है।
    इन रातों में मुलाकात तो किया करो।
    क्या मेरा ना होने का एहसास नहीं?
    अक्सर मेरी पलकें तुम्हें बुलाती हैं।
    ।गुड नाइट।

    मेरी धड़कन अक्सर तुम्हें बुलाती हैं।
    मेरी हर नजर तुम्हें तलाश करती है।
    हर रात को तुम्हारा इंतज़ार बस रहता है।
    तुम्हारी मैसेज आने का इंतजार हर वक्त रहता है।
    गुड नाइट।

    मेरी जान अब रात हो चुकी है।
    मेरी जान गुड नाइट तो बोल दो।
    हम बैठे है तुम्हारे इंतजार।
    चाँद को देख के बस तुम्हे याद कर रहा हूँ।

    बहक जाती है नींद आखिर क्यों उनकी बातों में
    कुछ तो राज़ ज़रूर है इन काली काली रातों में !!
    शुभ रात्रि!!

    बड़े सपने देखने वाले अपने
    सपनों की उड़ान किसी से
    पूछकर नहीं भरते!

    दुनिया में सिर्फ दिल दिल ही ही है
    है जो बिना आराम किए काम
    करता है. इसलिए उसे खुश रखो
    चाहे अपना हो या अपनों का..

    सुनो जनाब मशहूर होना पर मगरूर ना होना…
    कामयाबी के नशे में चूर ना होना…
    मिल जाए सारी कायनात आपको…

    कितने अनमोल होते हैं ये अपनो
    के रिश्ते, कोई याद न भी करे
    तो भी इंतजार रहता है

    चाहे जीवन में कुछ भीं छोड़ देना…
    पर मुस्कुराना और उम्मीद कभी
    मत छोड़ना…

    Good night Shayari in hindi

    निचे कछ बेहतरीन Good night Shayari in hindi सिर्फ आपके लिए है। इनका आनंद लीजिये और आपके करीबियों के चेहरे पर मुस्कान लाइए।

    इस प्यारी सी रात में प्यारी
    सी नींद से पहले. प्यारे से
    सपनों की आशा में प्यारे से
    अपनों को मेरी तरफ से..!

    तुम मानो या ना मानो हम याद करेंगे..
    तुम समझो ना समझो हम ऐतबार करेंगे.
    क्या करे ये रिश्ता ही कुछ ऐसा है.
    तुम मैसेज करो ना करो हम इंतजार करेंगे.

    हम फूल तो नहीं पर महकना जानते हैं.
    बिना रोये गम भुलाना जानते हैं.
    लोग खुश होते हैं हमसे क्योकि.
    हम बिना मिले ही रिश्ते निभाना जानते हैं.

    जो लोग अच्छे होते है वो हमेशा
    मेरे मन के बेहद करीब रहते है
    और उनमे से एक आप हो।”

    मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
    रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
    लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर,
    लेकिन हर कोई आपकी तरह
    अनमोल नहीं होता।

    अपने काम को इतने बेहतर
    तरीके से करो,
    कि काम को भी गर्व हो कि
    तुम उसे कर रहे हो !

    रात को रात का तोहफा नहीं देते
    फूल को फूल का तोहफा. नही देते
    देने को हम आपको चाँद भी दे सकते हैं
    लेकिन चाँद को चाँद का. तोहफा नहीं देते…

    रात को चुपके से आती है एक परी
    कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
    कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
    भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।

    चांद के लिए सितारे अनेक है..
    पर सितारों के लिए चांद एक है।
    आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
    हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।

    Conclusion

    तो दोस्तो कैसा लगा हमारा ये Good Night Shayari In Hindi लेख आपको। अगर आपको पसंद आया तो जरूर शेयर करे और हमारे वेबसाइट को फिरसे विजिट जरूर करे। हमारा टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए Marathi-Eng Forum को जरूर चेकआउट करे।

    गुड़ नाईट दोस्तों फिरसे मिलेंगे नए लेख के साथ तब तक के लिए गुड़ बाय।