Suvichar in Hindi | 100+ सबसे सुन्दर सुविचार हिंदी में 2024

Suvichar in Hindi : शानदार और सुन्दर शायरी आपका दिन शुभ बनाने के लिए।


Suvichar in Hindi : नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग ? हमारी भगवान से यही प्राथना करते है की आप अच्छे और स्वस्थ होंगे। आज हम आपके साथ हमारे कुछ गिने चुने सबसे अच्छे Suvichar in Hindi with Images.

आज हम लेके आये है शांदर Suvichar in Hindi with images जिन्हे आपन डाउनलोड भी कर सकते है। Whatsapp status में भी शेयर कर सकते है. सुविचार ये एक ऐसा अनोखा विचार है जो हमारे विचारो को अच्छा और बेहतर बनाने केलिए महत्वपूर्ण सहायत्ता करता है।

Suvichar in Hindi 2024

कुछ विचार ऐसे होते है जो किसी की जिंदगी की एक नयी दिशा देते है। इसलिए दिन की सुरवात Suvichar से करने को सभी Schools महत्व देती है। जब हम इन विचारो को दोस्तों या रिश्तेदारोंको के साथ शेयर करते है, तो हम ये उम्मीद रखते है की उनके जीवन में भी सकारात्मक परिवर्तन आये। अगर आप भी अपने करीबी दोस्तों को शुभ दिन की शुभकामनाये देना चाहते है तो हम आपके लिए आज का सुविचार लेकर आये है।

Good Morning Quotes in Hindi

दिन की शुरवात अच्छे और एक नई दिशा देने वाले विचारो से करे। हमने निचे कुछ शानदार Good Morning Quotes in Hindi जमा किये है। आपका दिन शुभ रहे।

Suvichar in Hindi

Daily Suvichar App Click Here

किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह बनो। .

ख़ुशी ही नहीं सुकून भी मिलेगा।

सिर्फ उतना ही विनम्र बनो

जितना जरुरी हो

बेवजह विनम्रतकी दुसरो को अहम् को बढ़ावा देती है।

घर के अंदर जी भर के रो लो

पर दरवाजा हंस क्र ही खोलो।

यह जो माँ की मोहब्बत होती है न

यह सब मोहोबबावतो की माँ होती है।

रिश्ता चाहे इस धरती पर कोई भी हो

सबका सिर्फ एक ही पासवर्ड है , भरोसा।

जीवन में धोखा खाना भी जरुरी है

क्युकी चलना माँ बाप सीखा देते है

लेकिन संभालना खुद ही सीखना पड़ता है।

अकड़ और अभिमान एक मानसिक बीमारी है

जिसका इलाज समय और कुदरत जरुरी कराती है।

Suprabhat Suvichar

आत्मविश्वास कई प्रकार का होता है

धन का बल का ज्ञान का

लेकिन मूर्खता का आत्मविश्वास सर्वोपर होता है।

सब्र एक ऐसी सवारी है जो आपने सवारी की भी गिरने नहीं देती

न किसी के कदमो में न किसी की नज़रो में।

किसी के चेहरे की मुस्कराहट की वजह बनो। .

ख़ुशी ही नहीं सुकून भी मिलेगा।

जैसे सूर्योदय होते ही अंधकार दूर हो जाता है

वैसेही मन की प्रसन्नता से साडी बाधाए शांत हो जाती है

दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते

और भाषा मीठी हो तो अपने दूर नहीं होते।

10 Suvichar in Hindi with Image

suvichar in Hindi

भावनाओ को समझने के लिए शब्दों का साथ चाहिए ,

और रिश्ता निभाने केलिए मन में विश्वास चाइये।

suvichar in Hindi

दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति है

लेकिन परिवार केलिए आपन पूरी दुनिया है।

आप अपना ख्याल रखे।

suvichar in Hindi

जो लोग मन में उतरते है उन्हें संभालकर कर रखिये।

और जो मन से उतरते है उनसे संभालकर रहिये।

suvichar in Hindi

किसी का अपमान करने से पहिले एक बार अव्यश्य सोचना चियिए

उसके शतं पर यदि आप होते तो कैसा फैसला लेते।

suvichar in Hindi

अगर व्यक्ति शिक्षा से पहिले संस्कर और भगवन से पहले माता पिता को पहचान दे

तो कभी कठिनायको का सामना डट कर करता है।

suvichar in Hindi

जिंदगी वही है जो हम अभी जी रहे है

कल जो जियेंगे उसे उम्मीद कहते है।

suvichar in Hindi

कौन बताता है भला समंदर का रास्ता नदी को

जिन्हे मंजिल पानी होतो है वो सुचाव नहीं लेते।

suvichar in Hindi

हमारा भाग्य हमारा भविष्य बताता है यही

परन्तु हमारा कर्म हमारा भविष्य बनता है।

suvichar in Hindi

जितना संघर्ष कठिन होगा

उतनी जित शानदार होगी।

suvichar in Hindi

किसी से मोह इतना न करे की बुराइया न दिखे

और धृणा इतनी न करे की अच्छाइया न दिखे।

Motivational Suvichar in Hindi

success की सबसे खास बात हे की , वो म्हणत करने वालो पर फ़िदा होती है।

या तो आप अपनी Journey में लग जाओ , नहीं तो लोग आपको उनकी Journey में शामिल कर लेंगे।

मजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है , पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़न होती है।

हौसले बुलंद क्र रास्तो पर चल दे। .. तुझे तेरा मुकाम मिल जायगा , बढ़कर अकेला तू पहल कर देखकर तुज़को काफिला खुद बन जायेगा।

सफर में मुश्किलें आये , तो हिम्मत मत और बढाती है.. अगर कोई रास्ता रोके , तो जुर्रत और बढाती है। .. अगर बिकने पर आ जाओ।, तो घट जाता हे दम अक्सर। . न बिकने का इरादा हो तो , कोम्मात और बढ़ती है।

चेहरे तो समय के साथ सब बदल जाते है , लेकिन हालातो को बदलने वाला ही, हालातो की बात कराता है।

जिस जिस पर यह जग हँसा है

उसीने इतिहास बनाया है।

शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन खुश चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है।

जो किसी के फैन है उनका कभी कोई फैन नहीं बनता।

अगर आप फेलियर को अटेंशन नहीं देंगे तो आपको कभी भी success महि मिलेगी।

Aaj ka Suvichar

Aaj ka Suvichar के इस आर्टिकल में हम आप केलिए ऐसे सुविचार लेके आये हुए है जिनसे मोटिवेशन लेकर आप अपने और अपने शुभचिंतको के जीवन में आ रही बाधा का पुरे सहस के साथ समाना करेंगे।

दुनिया में विपत्ति से बढ़कर अनुभव सीखने वाला कोई भी विद्यालय नहीं है

न किसी से ईर्ष्या रखे न किसी से कोई होड़

आपका अपना संघर्ष है

आपकी अपनी दौड़।

बड़ी मंजिल के अनुसार मुसाफिर छोटा दिल नहीं रखते।

जीवन सरल है प्रेम करना सरल है

हारना और जितना भी सरल है

तो फिर कठिन क्या है ?

सरल होना ही बस बहुत कठिन है।

मजबूत किरदार के लोग हालत और हल के बजाय हल ही महत्व देते है

यदि आप ऊँची उड़न भरना चाहते है

तो वः सब कुछ छोड़ दे जो आपको नीचे खींचता है।

मन और माकन वक्त पर साफ करना जरुरी है

वार्ना माकन में बेमतलब सामान और मन में गलतफमिया भर जाती है।

नियत साफ और मकसद सही हो तो ईश्वर भी किसी किसी रूप में आपकी मदद करते है

मौसम बदले न बदले हमें उम्मीद की कम से कम

एक खिड़की तो खुली रखनी चाहिए।

Hindi Suvichar

  • किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सन्मान है
  • विकल्प बहुत है बिखरने के लिए संकल्प एक ही काफी है संवर ने के लिए।
  • राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है, जिसने रातो से जंग जीती सूर्य बनकर वही निकलता है।
  • जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद रहता है , फिर चाहे वह अपनी नींदे से हो,अहम् से हो ,गम से हो, या फिर सोये हुए जमीर से हो।
  • जरुरत नहीं की हम सबको पसंद आए , बस जिंदगी ऐसे जिओ की रब को पसंद आए।
  • सफर मजेदार होगा अगर आप मजेदार होंगे , सफर बेकार होगा अगर आपआपके दिमाग में दरार होंगे।
  • आदते इंसान को कहि का नहीं छोड़ती इसलिए , हमेशा आदतों को सोच समझकर बताइये।
  • सच्चाई सफलता की कुंजी है पर तुम सुबह उठकर कुंजियों के हक़दार तो बनो।
  • गलती पीठ की तरह होती है , औरो की दिखाई देती है अपनी नहीं।
  • हमेशा सही के साथ खड़े रहो , भले ही अकेला क्यों न रहना पड़े।
  • वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर ही जाता है , लेकिन बाते और लोग हमेशा याद रहते है।
  • इंसान को इंसान की नजर से तौलिये , दो शब्द ही सही मगर प्यार से बोलिये।
  • सब उच्च होने के बाद नहीं आप में हौसला है तो समझ लीजिये की आप ने कुछ नहीं खोया।
  • टूट जाते है गरीबी में वो रिश्ते जो खास होते है हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है।
  • मन की बात कह देने से फैसला हो जाते है। मन में रखने से फैसले हो जाते है।

Shubh Vichar in Hindi

जरूरी नहीं की साद कुछ हासिल हो जाये, कुछ किस्से दिल में धड़कते है और धड़कते ही रह जाते है।

जिंदगी जिंदगी नहीं जिम्मेदारी है , जिसे हम जीते काम निभाते ज्यादा है।

सवाल धमंड का नहीं इज्जत का है। कोई अगर लहजा बदले तो हम रस्ते बदल दते है

आनंद व्ही है झा धन मिले , आनंद वो वह है झा मन मिले।

जिस तरह सोच समझकर बोलना एक कला है , तो मौन रहना भी किसी साधना से काम नहीं है।

उम्मीद है आपको हमारे दिए गए सुविचार पसंद आये होंगे। हमे आशा है की ये सुविचार आपके जीवन में खुछ अच्छे विचारो से भरने में सफल हो गए। हमे ाश है की हमारा ये लेख suvichar in Hindi आपको पसंद आया।

Thank you Visit Again…..!!!!!!!

Read More: 100 + Birthday Wishes for Wife