What Jobs Will AI Replace? | Top 15 Jobs AI will Replace| AI Practical Reality For India

What Jobs Will AI Replace? AI Practical Reality For India: Job Loss, New Skills & Silicon Valley News

What Jobs Will AI Replace? ये बहुत ही डराबना सवाल है। हम कई बार न्यूज़ में भी पढ़ते है AI की वजह से कई सरे लोगे ने उनकी जॉब्स खो दी है। और ये AI अभी बहुत तेजी से बढ़ रही है लेकिन AI बहुत सरे काम आसान कर सकते है बेसिकली AI का यूज़ उस काम में ज्यादा होता है जिसमे एक ही तरह का काम बार बार करना पड़ता है। इसे हम ऑटोमेशन भी कह सकते है।

मेरा मानना ये है की AI काम आसान बना सकता है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन AI ह्यूमन नेचर को कॉपी नहीं कर सकता कितने भी AI उसे करके भी ऐसे बहुत सारे काम है जो ह्यूमन वैरिफिकेशन के बिना Approve नहीं कर सकते। आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे क्या सचमे AI जॉब्स को रेप्लस क्र सकता है, और What Jobs Will AI Replace?. और इसके लिए हम क्या कर सकते है या हमे क्या करना चाहिए जिसे आपकी जॉब कभी खतरे में न आये। हमे कोनसी नयी स्किल्स सिखने की जरूरत है या नहीं ये भी हम आज इस आर्टिकल में देखेंगे।

What jobs Will AI Replace?

Artificial Intelligence (AI) और Artificial General Intelligence (AGI) ने दुनिया को हिला दिया है। हम एक टेक्नोलॉजीकल रिवॉल्यूशन के मुँह पर खड़े हैं। इंडिया के लिए यह एक क्रिटिकल मोमेंट है। AI और AGI का हमारी जिंदगी में जुड़ जाना अब बस कुछ ही समय की बात है, जो जॉब सेक्टर, एजुकेशन सिस्टम और सोशियो-इकोनॉमिक सेक्टर को बदल देगा।

इस आर्टिकल में हम AI और AGI की प्रैक्टिकल रियलिटी पर बात करेंगे। जॉब लॉस, नई स्किल्स की जरूरत और सिलिकॉन वैली की लेटेस्ट अपडेट्स पर फोकस करेंगे। यह गाइड Nishant Chandra के TRSH पॉडकास्ट से इंस्पायर्ड है और स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और प्रोफेशनल्स को नई जानकारियों से देने के लिए हमारी तरफ से एक कोशिश है।

AI And AGI Podcast Click Here

1. AI और AGI क्या है ?

निचे दिए गए सेक्शंस में हम देखेंगे की What jobs Will AI Replace? इस सवाल का जवाब और इसका सलूशन।

1.1 AI क्या है ? What is AI ?

Artificial Intelligence वो है जहां मशीनें ह्यूमन इंटेलिजेंस मेथड को सिम्युलेट करती हैं। इनमें लर्निंग, रीजनिंग, प्रॉब्लम-सॉल्विंग, परसेप्शन और लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग शामिल हैं। AI को दो मेन टाइप्स में डिवाइड किया जा सकता है

Narrow AI : यह एक स्पेसिफिक टास्क परफॉर्म करने के लिए डिज़ाइन की गई होती है (जैसे फेसियल रिकॉग्निशन या इंटरनेट सर्चेज)।

General AI (AGI): यह एक एडवांस्ड फॉर्म है जो किसी भी लॉजिकल टास्क को ह्यूमन की तरह परफॉर्म कर सकती है।

1.2 AGI क्या है? What is AGI ?

AGI, या Artificial General Intelligence, एक ऐसा AI है जो ह्यूमन की तरह हर लॉजिकल टास्क परफॉर्म कर सकता है। यह जनरलाइज्ड reasonable एबिलिटीज रखता है, जिससे यह प्रॉब्लम्स सॉल्व कर सकता है, अनुभव से सीख सकता है और नए सिचुएशंस में अडैप्ट कर सकता है। AGI अभी एक्सपेरिमेंटल स्टेज में है लेकिन एक बार यह प्रैक्टिकल रियलिटी बन जाए तो इंडस्ट्रीज को एक नया रूप दे देगा कर देगा। इंडस्ट्रियल रेवोलुशन AGI के मदत से ही होगा।

2. जॉब सेक्टर पर AI और AGI का इम्पैक्ट

2.1 जॉब लॉस: मिथ या रियलिटी?

AI और AGI के कारण जॉब लॉस की चिंता सबसे ज्यादा है। ऑटोमेशन और AI टेक्नोलॉजी उसे करके टास्क्स को ह्यूमन्स से ज्यादा एफिशियंटली परफॉर्म कर सकती हैं, जिससे ट्रेडिशनल जॉब रोल्स पर खतरा है। मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर सर्विस और यहां तक कि IT सेक्टर के कुछ एरियाज में भी ऑटोमेशन का प्रभाव देखा जा रहा है।

2.2 कौन-कौन सी जॉब्स रिस्क पर हैं?

Manufacturing: फैक्ट्रीज में ऑटोमेशन मैनुअल लेबर को रिप्लेस कर रहा है।

Customer Service: AI चैटबॉट्स और वर्चुअल असिस्टेंट्स कस्टमर सपोर्ट रोल्स ले रहे हैं।

IT सेक्टर: रूटीन कोडिंग और डेटा एनालिसिस टास्क्स ऑटोमेट हो रहे हैं।

2.3 नए जॉब ऑपोर्च्यूनिटीज का क्रिएशन

जहां AI और AGI कुछ सेक्टर्स में जॉब रेप्लस कर सकते हैं, वहीं ये दूसरे सेक्टर्स में नए ऑपोर्च्यूनिटीज भी क्रिएट कर रहे हैं। AI स्पेशलिस्ट्स, डेटा साइंटिस्ट्स और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की डिमांड बढ़ रही है। हेल्थकेयर, एजुकेशन और फाइनेंस जैसे इंडस्ट्रीज में AI-ड्रिवेन इनोवेशंस से नए जॉब रोल्स बन रहे हैं। और भी बहुत सरे सेक्टइर्स में भी AI का उसे करके ऑटोमेशन करने के लिए स्कोप ज्यादा है।

3. फ्यूचर के लिए नई स्किल्स

3.1 रीस्किलिंग की इम्पोर्टेंस और जरुरत

जैसे-जैसे AI और AGI उसे बढ़ रहा हैं, रीस्किलिंग और अपस्किलिंग जरूरी हो गए हैं। हर व्यक्ति को बदलते जॉब मार्केट के हिसाब से नई स्किल्स सीखनी चाइये और उनमे पारंगत हो ना होंगा । यहां कुछ निचे बताए गए एरियाज पर फोकस करना चाहिए:

3.2 टेक्निकल स्किल्स

AI & Machine Learning: एल्गोरिदम्स, न्यूरल नेटवर्क्स और डेटा एनालिसिस ऐसे स्किल्स आप सिख सकते हो।

Data Science : डेटा कलेक्शन, प्रोसेसिंग और इंटरप्रिटेशन की स्किल्स।

Cyber Security: डेटा और सिस्टम्स को साइबर थ्रेट्स से प्रोटेक्ट करना।

3.3 Soft Skills

क्रिटिकल थिंकिंग: कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम्स का एनालिसिस और इनफॉर्म्ड डिसीजन लेना।

क्रिएटिविटी: इनोवेट करना और आउट ऑफ द बॉक्स सोचना।

Updatability: फ्लेक्सिबल होना और चेंज को एक्सेप्ट करना।

4. एजुकेशन का रोल

4.1 एजुकेशन सिस्टम में रिफॉर्म्स

इंडिया का करेंट एजुकेशन सिस्टम सिग्निफिकेंट होना जरूरी है ताकि यह टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स के साथ अप-टू-डेट रहे ये बहुत जरुरी है। ट्रेडिशनल इंजीनियरिंग कॉलेजेस शायद उतने रिलिवेंट न रहें जब तक वे AI और AGI को अपने करिकुलम में शामिल न करें। अपनी एजुकेशन सिस्टम को हमे अपडेट करके इतनी कारगर बनाना चाइये जिसे आने वाले यंग पीढ़ी को AI और AGI के साथ अडॉप्ट करना आसान हो जाये।

4.2 प्रैक्टिकल लर्निंग

Newton School जैसी इंस्टीट्यूशंस, जो Nishant Chandra द्वारा फाउंड की गई है, प्रैक्टिकल, इंडस्ट्री-स्पेसिफिक ट्रेनिंग प्रोवाइड कर रही हैं। ऐसे इनिशिएटिव्स फ्यूचर की वर्कफोर्स को तैयार करने में कारगर साबित हो सकती हैं।

4.3 लाइफलॉन्ग लर्निंग

लाइफलॉन्ग लर्निंग की कल्चर को एनकरेज करना जरूरी है। प्रोफेशनल्स को लगातार अपनी स्किल्स अपडेट करनी होंगी ताकि वे जॉब मार्केट में कॉम्पिटिटिव बने रहें। और हर तरह opportunities को पकड़ सके।

5. Silicon Valley Updates

5.1 AI इनोवेशंस

सिलिकॉन वैली AI इनोवेशंस का एपिसेंटर बनी हुई है। Google, Facebook और Tesla जैसी कंपनियां कटिंग-एज AI टेक्नोलॉजीज डिवेलप कर रही हैं। सेल्फ-ड्राइविंग कार्स से लेकर एडवांस्ड नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग सिस्टम्स तक, इन इनोवेशंस का बहुत बड़े लेवल पर इम्पैक्ट है।

5.2 इन्वेस्टमेंट ट्रेंड्स

AI स्टार्टअप्स में इन्वेस्टमेंट का बड़ा इन्फ्लक्स है। वेंचर कैपिटलिस्ट्स उन प्रोजेक्ट्स को फंड करने में इंट्रेस्टेड हैं जो ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज को AI सॉल्यूशंस से अपडेट करने का प्रॉमिस करते हैं। और बहुत सरे इंटरनेशनल लेवल पैर काम करने वाली कम्पनिया भी AI में इन्वेस्ट करने के लिए इंस्ट्रेस्टेड है। इंडिया एक डेवलपिंग मार्किट होने की वजह से इंडिया में ज्यादा इन्वेस्टमेंट का स्कोप है।

5.3 एथिकल कंसिडरेशन्स

बड़ी पावर के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है। AI और AGI के एथिकल इम्प्लिकेशन्स पर बड़ी डिबेट चल रही है। डेटा प्राइवेसी, एल्गोरिदमिक बायस और जॉब डिस्प्लेसमेंट जैसे इश्यूज इन डिस्कशंस के सबसे आगे हैं।

Conclusion: फ्यूचर के लिए तैयारी

AI और AGI का अलग अलग सेक्टर्स में इंटीग्रेशन अनिवार्य है। जहां यह टेक्नोलॉजिकल शिफ्ट चैलेंजेज पेश करता है, वहीं यह बहुत सारी ऑपोर्च्यूनिटीज भी प्रेजेंट करता है। इंडिया को AI और AGI का फुल पोटेंशियल हानि करने के लिए, वर्कफोर्स को रीस्किलिंग पर फोकस करना, एजुकेशन सिस्टम में चेंज लाना और ग्लोबल इनोवेशंस से अपडेट रहना जरूरी है।

अगला दशक क्रूशियल होगा। चेंज को अपनाकर और फ्यूचर के लिए तैयार होकर, इंडिया AI-ड्रिवेन वर्ल्ड में लीडर बन सकता है। स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और प्रोफेशनल्स को AI और AGI की प्रैक्टिकल रियलिटीज को समझने और अपने फ्यूचर को सिक्योर करने केलिए प्रयास करना जरुरी है।

What Jobs Will AI Replace? उम्मीद है इस सवाल का जवाब आप लोगो को मिला होगा , मैंने इसका जवाब देने की पूरी कोशिश की है।

जय हिन्द। फिर मिलैंगे ऐसे ही बड़े विषय पर ब्लॉग में तब तक केलिए गुड बाई।

इस आर्टिकल के बारे में आप मुझे कमेंट में जरूर बताये।

Read More : Digital Marketing Vs E-commerce Marketing